बिन्दी वाले अक्षर…….

एक मित्र ( वो ब्लॉग लिन्क के मोहताज नही हैं, इसलिये उनके ब्लॉग की लिन्क नही दे रही. 🙂 ) मिल गये ऑन लाइन तो उनसे मैने कुछ अक्षर सही तरह से लिखना सीखे जो मै नही लिख पाती थी…

क्या आप लिख पाते हैं ??
ज्ञ, ञ, ड़, न् ढ़ … अगर हां तो टिप्पणी मे लिख कर दिखाईये जरा! ( कॉपी पेस्ट मत करिये यहाँ से, की स्ट्रोक बताईये रोमन में लिख कर :))

हां एक बात और —ड और ड़ तथा ढ और ढ़ का सही प्रयोग कहां होता है ? (कृपया शब्द बतायें जैसे ह के लिए हवा, सेहर, ज के लिए जहाज, कागज आदि…)
कुछ शब्द ( कम से कम २/३ शब्द और हो सके तो वाक्य भी ) लिख कर बतायेंगे जरा ?

———————–

Published in: on अगस्त 10, 2010 at 2:53 अपराह्न  Comments (9)  

The URI to TrackBack this entry is: https://rachanabajaj.wordpress.com/2010/08/10/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%b0-2/trackback/

RSS feed for comments on this post.

9 टिप्पणियां टिप्पणी करे

  1. Hindi Writer – The Phonetic Hindi Writer से लिखा है जी
    ज्ञ – GY
    ञ – ~n
    ड़ – .D
    न् – n.h
    ढ़ – .Dh

    डाकघर, डॉक्टर, डंडी,
    ड़मरू
    ढोलक, ढाका, ढँकना, ढँग
    पढ़ना, ढ़क्कन

    ड, ड़, ढ और ढ़ का सही अन्तर नही पता जी
    नुक्ता कहां या कब लगाते हैं। शायद जिस अक्षर पर मात्रा नहीं आती वहां (अनुमान है)। नुक्ते से उच्चारण का फर्क पडता है, इतना ही जानता हूँ।

    आप ही बतायें।
    प्रणाम स्वीकार करें

  2. बढ़िया ज्ञान दिया अज्ञानियों को ,ऐसे ही हाथ पकड़ कर आगे ले जाना पड़ेगा आजकल की पीढ़ी को——–
    ड= डोंगी, डाल, डलिया, डाकिया, डोली, डफ़ली….
    ड़= सड़क, बड़ाई, मोड़ना, बड़बड़ाना, बड़प्पन, बिगड़ैल …..
    ढ= ढमाढम, ढोल, बेढंगा, ढीला-ढाला, ढंग…
    ढ़= चढ़ाई, कढ़ाही….
    अब रहने देती हूँ औरों के लिए …..

  3. बराहा baraha का प्रयोग किया जा सकता है….
    इसमें साथ ही हैल्प मीनू में विशिष्ट अक्षरों को टाईप करने के टिप्स भी हैं….

  4. ज्ञ=j~j=ज्ञानी,ज्ञान,अज्ञान
    ड़=Dx=सड़क,कड़क,फ़ड़क
    ण=N=गणना, रावण, बाण
    ढ=Dh=ढाक, ढक्कन,ढपली

  5. बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी लोगों का |

  6. वैसे कल मैंने इसका एक और उपाय ढूंढ निकला गूगल इमे से भी यह लिखा जा सकता है ….

    ज्ञ
    ड़



    न्

  7. शुक्रिया सभी का!

  8. तद्भव शब्दों मे शव्द के प्रारम्भ में ड लगता है और बीच और अंत मेन ड़ लगता है ।
    जैसे डाल. कपड़ा, कड़ाही पहले में नुक्ता नहीं लगा लेकिन शेष दोनों में ड़ अर्थात नुक्ते का प्रयोग हुआ है .

  9. तद्भव शब्दों मे शव्द के प्रारम्भ में ड लगता है और बीच और अंत मेन ड़ लगता है ।
    जैसे डाल. कपड़ा, कड़ाही पहले में नुक्ता नहीं लगा लेकिन शेष दोनों में ड़ अर्थात नुक्ते का प्रयोग हुआ है ।


टिप्पणी करे