आशा- निराशा….

सपने बुनती हूँ, टूट जाते हैं,
टूटकर बिखर जाते हैं,
उनमे से एक टुकडा चुनकर,
फिर सपने बुनने लगती हूँ…

आशाएँ जगाती हूँ, टूट जाती है,
निराशा आती है,
दुख के काँटों के बीच,
सुख के कुछ फूल चुनने लगती हूँ…..

प्रयास करती हूँ, विफल हो जाते हैं,
सहम जाती हूँ,
विफलता के अन्धकार के उस पार,
रोशनी की किरण ढूँढने लगती हूँ……

हिम्मत जुटाती हूँ, हार जाती हूँ,
थम जाती हूँ,
फिर चुपचाप हाथ पर हाथ रख,
 नियति की सुनने लगती हूँ……

Published in: on नवम्बर 21, 2007 at 1:17 पूर्वाह्न  Comments (18)  

The URI to TrackBack this entry is: https://rachanabajaj.wordpress.com/2007/11/21/aasha-niraasha/trackback/

RSS feed for comments on this post.

18 टिप्पणियां टिप्पणी करे

  1. यह निराशावाद किस लिए ? सपनों का टूटना उनकी नियति है. सपने टूटते हैं ताकि हम फिर उन्‍हें देखें. नियति के भरोसे हाथ पर हाथ धर कर बैठने वाले स्‍वप्‍नदर्शी नहीं हो सकते. यह विरोधाभास कुछ समझ नहीं आया.
    मध्‍यप्रदेश चिट्ठा जगत में कम सक्रिय है. इसलिए आपको पढ़ने की इच्‍छा हुई. अच्‍छी कविता है लेकिन इतना निराशावाद अच्‍छा नहीं लगा. लिखती रहें. आशावादी रहें क्‍योंकि जीवन बहुत छोटा है. शुभकामनाएं.

  2. रचना जी , एक बार फिर आपकी कविता पढ़ अच्छा लगा । सुन्दर कविता है । शा और निराशा जीवन के दो पहलू हैं । दोनो ही हों तो जीवन है ।
    घुघूती बासूती

  3. वाह बहुत सुंदर, पर यह चक्र तो चलता ही रहता है, जहाँ आपने कविता खत्म करी है, वही से फ़िर शुरू हो जाती है, वर्तुल

  4. बहुत सुन्दर. निराशा ही आशा का द्वार खोलती है.

  5. हिम्मत जुटाती हूँ, हार जाती हूँ,
    हिम्मत जुटाते रहिये हार की परवाह मत कीजिये क्यों की हार के बाद अगर हिम्मत बनी रहे तो जीत की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती हैं. सुंदर रचना.
    नीरज

  6. काकेश जी से सहमत हूँ. निराशा ही आशा का द्वार खोलती है. असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है. और कविता भी आपकी वाकई अच्छी है.

  7. अच्छी कविता पर यह न भूलें कि बादलों का आना, हट जाना और फ़िर सूर्य का पूरे तेज से चमकना, यह सब एक चक्र ही है!!

  8. बहुत अच्छा लिखा है। आशा जगायें। उसको उत्साहित करें। वो कहते हैं न दुख की पिछली रजनी बीच विलसता सुख का नवल प्रभात!

  9. बहुत कुछ आपकी आज की मनोदशा को व्यक्त करती है ये कविता.. नियति से विमुख तो नहीं हो सकते पर आशा एक ऐसा टॉनिक है जो जीवन जीने के कारण पैदा करता है…

  10. ध्यान से सुनो नियति को रचना, तुम जो करने में सक्षम हो…वो करोगी तो ही आशा, हिम्मत और सफलता साथ रहेगी।

  11. @ पर्यानाद्, वैसे तो मै घोर आशावादी जीव हूँ…कुछ परिस्थितीवश निराशा मे हूँ…और मै नही समझती कि स्वप्नदर्शी कभी निराश होते ही न हों, हाँ, वे निराशा से हारते नही….आपकी शुभकामना के लिये शुक्रिया..
    आपके नाम के क्या मायने हैं?
    एक बात और्…मध्यप्रदेश से चिट्ठाकार कम हैं लेकिन कुछ बेहतरीन नाम हैं(रवि रतलामी जी, समीर लाल जी आदि).हम लोग कम ही सही लेकिन अच्छे हों तो क्या बुरा है!:)

    @ घुघुति जी, सारथी जी, काकेश, नीरज जी, बालकिशन जी, सन्जीत, और अनूप जी, आपकी टिप्पणियों और हौसला देने के लिये बहुत धन्यवाद..

  12. @ मनीष जी, ठीक कहा आपने…

    @ बेजी, इस मित्रवत सीख के लिये बहुत धन्यवाद … मै ये याद रखूँगी…लेकिन मै प्रयास करके असफल होने पर ही तो जान पाती हूँ कि मै फलां काम करने मे अक्षम हूँ…तब क्या करूँ?

  13. अच्छी कविता पर यह न भूलें कि बादलों का आना, हट जाना और फ़िर सूर्य का पूरे तेज से चमकना, यह सब एक चक्र ही है!!

    धनारामजी देवासी ( समेलानी परिवार सरनौ )

  14. I like to be the member of asha

  15. 15.good poem,Ilike it.

  16. हिम्मत जुटाती हूँ, हार जाती हूँ,
    हिम्मत जुटाते रहिये हार की परवाह मत कीजिये क्यों की हार के बाद अगर हिम्मत बनी रहे तो जीत की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती हैं. सुंदर रचना.
    pankaj

  17. kavita bahut acchi hai….i am realy like this poes..

  18. asha kabhi har ti nahi magar uska tutna har naye raste dikhane ummid he par nirasha me bethe log apene sapano ko koste he uske liye asha nirasha he


टिप्पणी करे